गोल्डन कोट्स इन हिंदी 2022 || Golden quotes in Hindi 2022

गोल्डन कोट्स इन हिंदी 2022

गोल्डन कोट्स इन हिंदी 2022 | golden quotes in Hindi 2022 सभी दोस्तों को नमस्कार, आप सभी का आपकी अपनी प्यारी सी वेब साईट feedaci.com पर हार्दिक स्वागत है| दोस्तों जब तक आपके अन्दर जुनून और विश्वास है और मेहनत के लिए तैयार हैं, तब तक दुनिया में आप कोई भी काम कर सकते हैं और कुछ भी पा सकते है| Golden Quotes,Best Golden Quotes in Hindi दोस्तों ज़िन्दगीं में किसी भी मंज़िल या मुकाम को पाने के लिए सबसे आवश्यक चीज़ आपकी मेहनत तथा आपका धैर्य है।

Golden Quotes,अगर आप ईमानदारी से मेहनत करते हुए तथा कभी भी धैर्य ना खोते हुए अपने मंज़िल की तरफ़ कदम बढ़ाते है तो दुनिया की कोई भी ताकत तथा कोई भी अड़चन आपको सफ़ल होने से नहीं रोक सकती।

गोल्डन कोट्स इन हिंदी 2022,Golden Quotes, इसी क्रम में आपको प्रेरित करने के लिए तथा सफलता के मार्ग में आपको आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने के लिए आज हम आपके लिए बेस्ट हिंदी क़ोट्स,स्टेटस, शायरी, (Golden Quotes,Best Hindi Quotes,Status, Shayari,) ले कर आये है। आप इन कोट्स हिन्दी में को पढ़कर निश्चित रूप से अपने आपको को प्रेरित महसूस करेंगे। ये सभी बेस्ट हिंदी क़ोट्स हम आपके लिए ही खास चुनकर लाये है, आशा करते है कि आपको ये सभी क़ोट्स जरूर पसंद आएंगे।Golden Quotes,Golden thoughts,Golden status,Golden quotes download,best golden image,

गोल्डन कोट्स इन हिंदी 

 

“अगर आप Failure को

Attention नहीं देंगे तो

आपको कभी भी

Success नहीं मिलेगी”

 

“दूसरों के चेहरे हम याद रखें

हमारी ऐसी फितरत नहीं

लोग हमारा चेहरा देख के

अपनी फितरत बदल ले

ऐसी हमारी फितरत है”

“शायद ये चेहरा मेरा नहीं है

लेकिन कुछ चेहरे देखकर

मुझे मेरा चेहरा बदलने

का मन करता है”

 

“समझदार व्यक्ति खुद

गलतियां नही करता है,

बल्कि दुसरो की गलतियों से

जीवन की सच्चाई

परख लिया करता है”

 

Golden Quotes in Hindi 2022

 

“ज़ीन्दगी बदलने के लिए

लड़ना पडता हे,

ओर आसान करने के लिए

समझना पड़ता है”

एक बार इसे खोलकर तो देखो ……………..

“सपने को पाने के

लिए समझदार नहीं

पागल बनना पड़ता है”

 

“जो किसी के Fan है उनका

कभी कोई Fan नहीं बनता”

“बिना दुरी तय किये हुए कही

दूर आप नहीं पहुंच सकते”

 

“जब रास्तों पर चलते चलते

मंजिल का ख्याल ना आये

तो आप सही रास्ते पर है”

 

“सपने को पाने के लिए

समझदार नहीं

पागल बनना पड़ता है”

 

गोल्डन कोट्स इन हिंदी 2022

 

“अगर ख्वाईश कुछ अलग

करने की है तो दिल और

दिमाग के बीच बगावत लाजमी है”

 

“जिस काम में काम करने की

हद पार ना फिर वो काम

किसी काम का नहीं”

 

“जीतने का मजा तब ही आता है,

जब सभी आपके..

हारने का इंतजार कर रहे हो”

“अच्छे लोगों की सबसे बड़ी

खूबी यह होती है कि

उन्हें याद रखना नहीं पड़ता,

वो याद रह जाते है”

 

“एक सुखद जीवन के लिए

मस्तिष्क में सत्यता

होठों पर प्रसन्नता

और

हृदय में पवित्रता जरूरी है”

 

“सब कुछ छोड़ देना

पर मुस्कराना और उम्मीद

कभी ना छोड़ना….”

 

गोल्डन कोट्स इन हिंदी 2022

 

“काम करने की आदत ही

आपको

सफल बना सकती है”

 

“रौशनी का इंतज़ार करते करते

अँधेरे से मोहब्बत हो गई

उनका इंतज़ार करते करते

अपने आप से मोहब्बत हो गई”

“किसी को हरा देना

बेहद आसान है

लेकिन

किसी को जीतना

बहुत मुश्किल”

 

“Successful बनाना है

तो Alert रहिये

दुनिया आपको

Smart बना देगी”

 

“रास्ता सही होनी चाहिए

क्योकि कभी कभी

मंज़िल रास्तों में

मिल जाती है”

 

“समंदर जैसी इस

दुनिया में

हम कागज का नाव

लिये चल रहे है”

 

“किसी के काम

करने का Action ही

आपके अंदर

Motivation लाता है”

 

“Success की सबसे

खास बात है की, वो

मेहनत करने वालों पर

फ़िदा हो जाती है”

 

Golden Words in Hindi Quotes

 

“जब इंसान अमीर होता है

तो वह सबको भूल जाता हैं

और गरीब होता है

तो सब उसे भूल जाते हैं”

 

“अपनी छोटी छोटी बाधाओं को

पार करना चाहिए क्योंकि

इंसान पहाड से नही छोटे पत्थरों

से ठोकर खाता है”

 

“मौके रास्ते मे पड़े होते हैं

मगर इन्हें पाने के लिए पहले

सही रास्तों पर चलना पड़ता हैं”

 

“मुश्किलों से घबराओ मत

क्योंकि कोई भी मुश्किल आपका

अन्त नही कर सकती सिवाय मौत के”

 

“जिनके इरादें मेहनत की

स्याही से लिखें होते है

उनकी किस्मत के पन्ने कभी

खाली नहीं होते”

 

“जीवन कितना लम्बा होगा

ये हमारे हाथ मे नहीं हैं

जीवन कितना अच्छा होगा

ये हम तय करते हैं”

 

“कभी कभी बहुत छोटे छोटे

निर्णय ही हमारे जीवन को

हमेशा के लिए बदल देते है”

 

“भगवान अगर दे तो उसे कोई

छीन नहीं सकता और

भगवान जिसे छीन ले उसे

कोई दे नहीं सकता”

 

गोल्डन कोट्स इन हिंदी For Students

 

“समय और शिक्षा का सही

उपयोग ही व्यक्ति को

सफल बनाता है”

 

“शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है

जिसे आप दुनिया को

बदलने के लिए

उपयोग कर सकते हैं”

 

“ज्ञान आपके दिमाग का खोराक है

इसलिए आपका कर्तव्य है कि

आप अपने दिमाग को अच्छे से

अच्छा ज्ञान प्रतिदिन देते रहें”

 

“अच्छे लोग और अच्छी किताबें

तुरंत समझ में नहीं आते

उन्हें पढ़ना पड़ता है”

 

“जो पढ़ाई आज आपको दर्द लग रही है

अगर इस दर्द को झेलते रहो तो

कल ये दर्द आपकी सबसे बड़ी

ताकत बन जाएगी”

 

“विद्यार्थी जीवन की

छोटी-छोटी आदतें,

हमारे जीवन में बड़ा

फर्क पैदा कर देती हैं”

 

“अगर आप किसी विषय में

महारत हासिल करना चाहते है

तो इसे दूसरों को

सिखाना शुरू कर दें”

 

Thoughts in Hindi for Students

 

 

“दुनिया याद रखती है
सिर्फ कामयाब को
बिना कामयाबी
नाम का सिक्का नहीं चलता”

 

“विकल्प बहुत मिलेंगे

मार्ग से भटकने के लिए,

संकल्प एक ही काफी है

मंजिल तक जाने के लिए”

 

“स्पीड ब्रेकर कितना भी बड़ा हो,

गति धीमी करने से झटका नहीं लगता,

उसी तरह मुसीबत कितनी भी बड़ी हो,

शांति से विचार करने पर

जीवन के झटके नहीं लगते”

 

“कामयाबी के पीछे मत भागो काबिल बनो,

कामयाबी तुम्हारे पीछे झक मर के आयेगी”

 

“नदी जब किनारा छोड़ देती है,

तब राह की चट्टान तक तोड़ देती है,

बात छोटी सी भी अगर चुभ जय दिल में,

तो जिन्दगी के रास्तों को मोड़ देती है”

 

“सदा एक ही रुख़ में नहीं चलती नाव
चलो तुम उधर को हवा हो जिधर की”

 

“विद्यार्थी जीवन में आपके पास

बहुत मौके होते हैं गलती करने के लिए

आप जितना ज्यादा गलती करते जायेंगे

उतना ही सीखते जायेंगे”

 

Golden Quotes in Hindi for Success

 

“बिना शिक्षा ग्रहण किये

आप सफलता नहीं पा सकते

क्योंकि सफलता का रास्ता

शिक्षा से होकर के ही गुज़रता है”

 

“वो इंसान ज़िन्दगी में कुछ भी नहीं

हासिल कर सकता है

जिसे खुद में सिर्फ कमियां ही नजर आती है”

 

“स्मार्ट वर्क करो

मेहनत तो गधा भी करता है”

 

“लोग तो ताने मारेंगे ही क्योंकि

वो खुद वो काम नहीं कर सकते

जो वो खुद नहीं करना चाहते”

 

“कोई भी कठिन लक्ष्य सामने हो तो

बस एक बार अपने आप से

ज़रूर बोले यह आसान  है

उसी समय समस्याएं बौनी हो जायेगीं”

 

Motivational Quotes in Hindi for Life

 

“लोगों की सलाह से बेहतर

ज़िन्दगी में खाये हुए ठोकर हैं

जो जिंदगी को बहुत मजबूत बनाते हैं”

 

“जिंदगी में कठिनाइयाँ आती है

और चली जाती हैं

लेकिन महत्वपूर्ण यह है कि

आप अपने लक्ष्य को लेकर कितना सीरियस हैं”

 

“सफलता उस इंसान को ढूंढती है

जो अच्छे चरित्र वाला है

अच्छी पर्सनालिटी वाला है

जब सफलता को वो इंसान मिल जाता है

तो वो उससे चिपक जाती है”

 

“सफल इंसान हमेशा विपत्तियों में भी

मौके की तलाश करता है और

असफल इंसान मौकों में भी

विपत्तियां देखता है”

 

“हर समय एक संघर्ष है

हर समय एक अवसर है

जिसने लगाया मौके पे चौका

वो बनता है मुकद्दर का सिकन्दर”

 

“पीड़ा तब होती है,

जब स्वयं को चोट लगती
वरना दूसरों के तो सिर्फ

रक्त ही नजर आता है

उनकी पीड़ा नहीं”

 

Golden Quotes  in Hindi

 

“स्वाद और संवाद दोनो ही

ठीक होने चाहिए

स्वाद खराब तो शरीर को नुकसान

संवाद खराब तो संबंधों को नुकसान”

 

“सारे सबक किताबों मे नहीं होते

कुछ अच्छे सबक सिर्फ़ ठोकरें

ही सिखा सकती हैं”

 

“जिस प्रकार श्रम करने से

शरीर मजबूत होता हैं

उसी प्रकार से कठिनाइयों से

मस्तिष्क सुदृढ़ होता हैं”

 

“सच केवल आलोचना मे

छिपा होता हैं….…

प्रसंशा मे तो झूठी बाते होती हैं”

 

“गिरते हुए पत्ते भी बताना

चाहते है कि

अगर बोझ बनोगे तो

अपने भी गिरा देगें”

 

“वक्त और शब्द दोनो का इस्तेमाल

बडे ही सावधानी से करें क्योंकि

ये ना तो दोबारा आते हैं और

ना ही सुधारने का मौका देते हैं”

 

“दौलत सिर्फ रहन सहन के

तरीक़े बदलती हैं

बुद्धि, तकदीर और

नियत नहीं….”

 

Golden Thoughts of Life in Hindi

 

“जीवन में आपका असली

मुकाबला केवल खुद से हैं,

अगर आप आज खुद को

बीते कल से बेहतर पातें हैं

तो यह आपकी

सबसे बड़ी जीत हैं”

 

“जीवन में कोई भी पीछे जा कर

शुरुवात नहीं कर सकता लेकिन

हर कोई आज शुरू कर एक

नया समापन कर सकता हैं”

 

“जिंदगी केवल एक ही बार मिलती हैं

इसलिए इसे चिंता में नहीं बल्कि

हसी ख़ुशी रहकर बिताओ”

 

“अपनी जिंदगी में

कुछ करो या ना करो पर

अपने माता-पिता की ख़ुशी के लिए

उनके कहे का कार्य का जरूर करो”

 

“जिंदगी में ऐसी

कोई भी मंजिल नहीं हैं

जहाँ पहुंचने का रास्ता

उपलब्ध ना हो”

 

“जीवन में अगर खुद

आगे बढ़ना हैं तो

नए-नए विचारों से

खुद में उर्जां भरते रहिये”

 

“भरोसा रखिये

आपका आने वाला कल

बेहद खूबसूरत होगा”

 

“जीवन में ज्ञान एक खजाना हैं

और अभ्यास इसकी चाभी

अगर यह खजाना प्राप्त करना हैं

तो अभ्यास करते रहिये”

 

Golden thoughts of life in Hindi status

 

“लाजवाब होते है

वो लोग जिनके पीछे

दुनिया चलती है”

 

“आप जो भी हो जैसे भी हो
लोगों की जरूरत बन कर रहो
बोझ बन कर नहीं”

 

“जीवन की लम्बाई नहीं

गहराई मायने रखती हैं”

 

“अकेले चलोगे तो हर कठिनाई से
लडना सीख जाओगे
और यदि भीड मे चलोगे तो दूसरो के
बनाये साये मे ही छिपना पडेगा”

 

“जहाँ प्रयत्नों की ऊंचाई अधिक होती है
वहाँ नसीबों को भी झुकना पड़ता है”

“एक गलती आपका

अनुभव बढ़ा देती है और
अनुभव आपकी

गलतियां कम कर देता है”

 

“चाय में गिरे हुए बिस्कुट

और
नजरों से गिरे इन्सान की
पहले जैसी अहमियत नहीं रहती”

 

Golden Quotes of Life

 

“बातें छोटी और काम

बड़े करने चाहिए

क्योंकि दुनिया सुनती नही

मगर देख सब लेती हैं”

 

“ईश्वर ने हर किसी को

अनोखा बनाया है,

दूसरे की तरह बनने की कोशिश मे

समय बर्बाद मत करो”

 

“खुद मझधार मे होकर जो

औरो का साहिल होता है

खुदा जिम्मेदारियां भी उसी को देता है

जो निभाने के काबिल होता है”

 

“सुई चलती है तो बहतरीन

पोशाक बनाती हैं

हर चुभने वाली चीज का

मकसद बुरा नहीं होता”

 

“अगर कोई आपको धोखा दे तो

उसका भी दिल से धन्यवाद करो

क्योंकि वहीं लोग आपको सोच

समझकर भरोसा करना सिखाते हैं”

 

“कोई सराहना करें या निंदा

इससे फायदा हमारा ही होता हैं

क्योंकि सराहना प्रेरणा देती हैं

और निंदा सावधान होने का अवसर”

 

“घडी की सुई अपने नियम से चलती हैं

इसलिए लोग इसका

विश्वास करते हैं

आप भी नियम से चलोगे तो

लोग आप पर भी विश्वास करेंगे”

 

“दिखावे के लिए खर्चा करना,

गरीब होने का सबसे

आसान तरीका है”

 

“दर्पण जब चेहरे का दाग दिखाता हैं,

तब हम दर्पण नहीं तोड़ते बल्की,

अपना दाग साफ करते है

उसी प्रकार हमारी कमी बताने वाले

पर क्रोध करने के बजाय अपनी कमी दूर करनी चाहिए

ना कि कमी बतने वाले से रिस्ता तोडना चाहिए”

 

दोस्तों आपको हमारी यह Golden Quotes, shayari, new Golden Quotes collection, best Quotes shayari collection, Quotes, status, पोस्ट कैसी लगी, हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook, WhatsApp और अपने प्रियजनों और दोस्तों में जरूर शेयर करें |

Leave a Comment