Romantic love quotes in Hindi
Romantic Love Quotes in Hindi –अगर आप अपने Girlfriend/Boyfriend को कुछ बेहरतीन Hindi Love Quotes डेडिकेट करना चाहते हैं तो इस पोस्ट पर आपका स्वागत हैं। प्यार एक अनोखा एहसास हैं जिसे सिर्फ अनुभव किया जाता हैं लेकिन किसी को अगर हम अपने प्यार की भावना या फिल्लिंग्स बया करना चाहते है हिंदी लव कोट्स या Love Shayari आपकी मदत कर सकता हैं। प्यार कोई खेल नहीं बल्कि यह एक ऐसा रिश्ता जिसमे एक दूसरे को प्यार के साथ सम्मान भी देना जरुरी हैं।
इस पोस्ट पर मौजूद Love Quotes Hindi संग्रह को इस तरह बनाया गया हैं जिसे की आप अपने हर भावना व्यक्त कर सके जैसे अगर आप रोमांटिक फील कर रहे हो तोह Romantic Quotes Hindi या कुछ उदास सा हैं तो sad Love Quotes Hindi कॉपी करके साझा कर सकते हो। इसके अलावा हर एक लव कोट्स के साथ Image और विभिन्न हिंदी लव कोट्स जैसे की – Heart Touching Love Quotations In Hindi, True Love Quotes , Time For Love Quotes in Hindi, Romantic Love Lines in Hindi For Him/Her, Romantic Hindi love Quotations, Love Thoughts Hindi, Emotional Hindi Love Quotes, and Motivational Pyar Quotes प्रस्तुत किया गया हैं आप यह खूबसूरत लव कोट्स बड़े आसानी कॉपी करके या Hindi Love Quotes Images डाउनलोड करके प्रेमिक /प्रेमिका या Husband/wife के साथ शेयर कर सकते हो।
Romantic love quotes in Hindi
धीरे से याद आ गया कोई,
मेरी हर एक साँस को महका गया कोई,
कैसे शुक्रीया अदा करु उस अजनबी का,
इस नाचीज को इश्क करना सिखा गया कोई..
बेचैन दिल को और बेचैन ना कर,
इश्क़ करना है तो कर
एहसान ना कर..
किसी एक से करो प्यार इतना की,
किसी और से प्यार करने की गुंजाईश न रहे,
वो मुस्कुरा दे आपको देखकर एक बार,
तो ज़िंदगी से फिर कोई ख्वाहिश न रहे..
कुछ अजीब सा रिश्ता है
उसके और मेरे दरमियां
न नफरत की वजह मिल रही है
न मोहब्बत का सिला.!
दिल में तेरी चाहत लबो पे तेरा नाम है,
तू मोहब्बत कर या ना कर,
मेरी ज़िन्दगी “तेरे नाम” है.
Romantic love quotes
तमन्ना-ए-इश्क तो हम भी रखते है,
किसी के दिल में हम भी धड़कते है,
न जाने हमें वो कब मिलेंगे,
जिसके लिए हम रोज़ तड़पते है..!
काश यह दिल अपने बस मे होता,
न किसी की याद आती,
न किसी से प्यार होता.
कहा मिलेगा तुम्हे मुझ जैसा कोई,
जो तुम्हारे सितम भी सहे,
और तुमसे मोहब्बत भी करे..!
क्या फायदा रोने से,
जो प्यार नहीं समझ सकते,
वो दर्द क्या समझेंगे.
जरुरत नहीं फ़िक्र हो तुम,
कर न पाऊं कहीं भी
वो जिक्र हो तुम..
Romantic quotes 2022
इश्क की उम्र नहीं होती ना ही दौर होता है,
इश्क तो इश्क है जब होता है बेहिसाब होता है,
चाहे कितनी भी हो दूरी पर वो दिल के पास होता है,
मिलने की कोई उम्मीद नहीं होती,
फिर भी मिलने का इंतज़ार होता है।
जिससे प्यार करो उसे अगर पा लिया जाए,
तो इसे किस्मत कहते है
और जो किस्मत में नहीं है फिर भी उसी से प्यार करो,
तो इसे मोहब्बत कहते है।
ये जुनून-ए-इश्क़ है साहब,
किसी मयखाने का सुरूर-ए-जाम नही,
जो सुबह होते ही उतर जाए.
तेरी मासूम सी आँखें तेरा मासूम सा चेहरा तेरी छोटी छोटी बचकानी हरकतें बस इन्हें देखता हूँ तो गुस्सा नहीं कर पाता हूँ
3 thoughts on “Romantic love quotes in Hindi”