Quotes of friendship day
चाहे कोई भी छोटा या बड़ा इंसान हो सभी का कोई ना कोई दोस्त जरूर होता हे हमारी ज़िन्दगी में जितना महत्व परिवार का होता हे उतना ही महत्व एक दोस्त का भी होता हे। दोस्त के बिना हमारी ज़िन्दगी अधूरी सी लगती हे यानिकि दोस्तों के बिना हमारी जिन्दगी में से मुस्कराहट चली जाती हे। दोस्तों ही होते हे जो हमारे सुख दुःख में भागिदार होते हे ” दोस्त हे तो ज़िन्दगी हे ”
तो दोस्तों आज हम आपके लिए फ्रेंडशिप डे पर कुछ शायरी लेकर आये जो आपको जरूर पसंद आएगी जो आप अपने प्यारे दोस्तों को भी भेज सकते हे।
Happy Friendship Day Shayari2022, Quotes, Messages, Sandesh, Anmol vichar, SMS, Wishes, Status, Greetings, Sayings in Hindi, Best Friendship Day 2022 Hindi Shayari, Shayari on Friendship Day for best Friends in Hindi, Friendship day par shayari, Dosti par shayari, Mitrta diwas par shayari, Dost ko wish karne ke liye shayari, Friendship day love sms in hindi, Friendship day 2022 special shayari collection in hindi.
Quotes of friendship day
वो दिल क्या जो मिलने की दुआ न करे,
तुम्हें भुलकर जिऊ यह खुदा न करे,
रहे तेरी दोस्ती मेरी जिन्दगानी बनकर,
यह बात और है जिन्दगी वफा न करे
दिन हुआ है तो रात भी होगी,
हो मत उदास, कभी बात भी होगी,
इतने प्यार से दोस्ती की है,
जिन्दगी रही तो मुलाकात भी होगी
friendship day Quotes 2022
करनी है खुदा से गुजारिश,
तेरी दोस्ती के सिवा कोई बंदगी न मिले,
हर जनम में मिले दोस्त तेरे जैसा,
या फिर कभी जिंदगी न मिले।
ज़िन्दगी हर पल खास नहीं होती,
फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती,
मिलना हमारी तकदीर में लिखा था वरना,
इतनी प्यारी दोस्ती कभी इतेफाक नहीं होती।
Happy Friendship Day 2022
जमाने से कब के गुजर गए होते,
ठोकर ना लगी होती बच गए होते,
बंधे थे बस दोस्ती के धागों में,
वरना कब के बिखर गए होते।
दोस्ती में ना कोई वार, ना कोई दिन होता हैं,
ये तो वो एहसास है जिसमे बस यार होता हैं|
फ्रेंडशिप डे शायरी इन हिंदी
दोस्ती भी क्या गजब की चीज होती हैं,
मगर ये भी बहुत कम लोगों को नसीब होती हैं,
जो पकड़ लेते है जिंदगी में दामन इसका,
समझ लो के जन्नत उनके बिलकुल करीब होती हैं।
तेरी दोस्ती में खुद को महफूज मानते हैं,
हम दोस्तों में तुम्हें सबसे अजीज मानते हैं,
तेरी दोस्ती के सायें में जिन्दा हैं,
हम तो तुझे खुदा का दिया हुआ ताबीज मानते हैं।
Best Friendship Day Wishes in Hindi
सबकी ज़िन्दगी में खुशियाँ देने वाले,
मेरे दोस्त की ज़िन्दगी में कोई ग़म ना हो,
उसको मुझसे भी अच्छा दोस्त मिले,
पर मिले तभी जब इस दुनिया में हम ना हों.गुलाब खिलते रहे ज़िंदगी की राह् में,
हँसी चमकती रहे आप कि निगाह में.
खुशी कि लहर मिलें हर कदम पर आपको,
देता हे ये दिल दुआ बार–बार आपकोदोस्ती हर चहरे की मीठी मुस्कान होती है
दोस्ती ही सुख दुख की पहचान होती है
रूठ भी गऐ हम तो दिल पर मत लेना
क्योकि दोस्ती जरा सी नादान होती है!
हम इस दोस्ती का कर्ज कैसे अदा करेंगे,
जब हम ही न रहेंगे तो दोस्ती किससे करेंगे,
या रब मेरे दोस्तों को महफूज़ रखना,
क्योंकि मेरे दोस्त ही मेरे जीने की दुआ करेंगे.
1 thought on “quotes of friendship day”