Sawan Quotes Shayari Status in Hindi
Sawan Quotes Shayari Status in Hindi – सावन का महीना भगवान शिव को बहुत प्रिय है। ये महीना बेहद ही शुभ माना जाता है। इस महीने भगवान शिव की पूजा पूरे विधि-विधान के साथ की जाती है। सावन के महीने में पूरे देशभर के मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ जुटनी शुरू हो जाती है। शिव जी भी अपने भक्तों को सुख और समृद्धि प्रदान करते हैं।
श्रावण मास का अर्थ- असाढ़ के बाद और भादों के पहले का महीना। विशेष—गणना में यह पाँचवां महीना होता है और वर्षा ऋतु में पड़ता है। इस मास को पूर्णमासी श्रवण नक्षत्र से युक्त होती है| इसी लिये इसे श्रावण मास कहते हैं।
श्रावण मास में भगवान शिव की पूजा-आराधना का विशेष विधान है। श्रावण माह में सोमवार का दिन विशेष महत्व रखता है। Sawan Quotes Shayari Status in Hindi, सोमवार को शिव उपासना की कृपा प्राप्ति का द्वार माना गया है। जो देवों के भी देव हैं वही महादेव हैं अर्थात् भगवान शिव हैं।
दोस्तों इस वर्ष श्रावण मास 2022 की शुरुआत 14 जुलाई, गुरुवार से हो रही है| लेकिन श्रावण के पहले सोमवार का महत्व बहुत ज्यादा होता है, जो इस बार 18 जुलाई 2022 को पड़ेगा| इसके बाद श्रावण के महीने में कुल 4 सोमवार क्रमश: 25 जुलाई, 1 अगस्त और 8 अगस्त को पड़ेंगे और श्रावण महीने का समापन 12 अगस्त 2022 को होगा| इस पावन अवसर पर आप अपने दोस्तों को इन मैसेज और कोट्स के ज़रिए ज़रूर विश करें।
Sawan Quotes Shayari Status in Hindi
विश्व का कण कण शिव मय हो
अब हर शक्ति का अवतार उठे
जल थल और अम्बर से फिर
बम बम भोले की जय जयकार उठे
भक्ति में है शक्ति बंधू
शक्ति में संसार है
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार है..
!!हैप्पी श्रावण मास!!
पतझड़ दिया था वक़्त ने सौगात में मुझे
मैने वक़्त की जेब से ‘सावन’ चुरा लिया
!!हैप्पी श्रावण मास!!
सावन खुद तो आया है
साथ में त्यौहार लाया है
देख कर ये सावन की नजाकत
मन खुशियों से भर आया है
मंदिर की घंटी, आरती की थाली
नदी के किनारे सूरज की लाली
जिंदगी लाए खुशी की बहार
!!हैप्पी श्रावण मास!!
सावन मास शुभकामनाएँ संदेश
शिव की महिमा अपरम्पार
शिव करते सबका उद्धार
उनकी कृपा आप पर
सदा बनी रहे और
भोले शंकर आपके जीवन में
खुशियाँ ही खुशियां भर दे
!!Happy Sawan 2022!!
है हाथ में डमरू है
और काल नाग है साथ
है जिसकी लीला अपरम्पार
वो है भोले नाथ
!!सावन मास 2022!!
शिव की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने भी न पाया
Happy Sawan 2022
New Happy Sawan Quotes Hindi
भक्ति में है शक्ति बंधू
शक्ति में संसार है
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार है
!!सावन की हार्दिक बधाई!!
हैसियत मेरी छोटी है,
पर मन मेरा शिवाला है
कर्म तो मैं करता जाऊंगा
क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है
!!सावन की हार्दिक शुभकामनाएँ!!
जो अमृत पीते हैं,
उन्हें देव कहते हैं
जो विष पीते हैं,
उन्हें देवों के देव “महादेव” कहते हैं
!!ॐ नमः शिवाय्!!
पलकें झुके और नमन हो जाये
मस्तक झुके और वंदन हो जाये
!!हैप्पी श्रावण मास!!
ऐसी नज़र कहां से लाऊं मेरे महादेव
कि आपको याद करुँ और
आपके दर्शन हो जाएं
!!सावन की हार्दिक बधाई !!
Sawan Quotes Shayari Status in Hindi
मत कहो महादेव से कि
मेरी मुश्किलें बड़ी हैं
उन मुश्किलों से कह दो कि
मेरा महादेव तुझसे बड़ा है
!! सावन की हार्दिक बधाई!!
हालात के साथ वो बदलते हैं
वो कमज़ोर होते हैं
हम शिवभक्त हैं साहब
पूरे के पूरे हालात को ही
बदल कर रख देते हैं
!!जय महाकाल!!
वही करता है, वही कराता है
एक साँस भी नहीं तेरे बस में
क्यों इतना इतराता है
हर हर महादेव
!!जय भोले नाथ!!
बाबा जब भी सोमवार आता है
मन मयूर बन नाच जाता है
!!हर हर महादेव!!
भक्ति में तेरी वो असर हे
जिसके आगे सब बेअसर है
!!हर हर महादेव!!
Best Happy Sawan Wishes
सोमनाथ की पूजा में करू नित सोमवार
इसके आगे फिर नहीं हे कोई इतवार
!!हर हर महादेव!!
सोमवार का दिन महान
इस दिन शम्भु देते दान
मांग ले जो चाहिए तुझे
कहाँ खोया है नादान
!!हर हर महादेव!!
पड़ गए झूले सावन रुत छाई है
भोले के दरबार देखो
भक्तों की भीड़ आई है
!!हर हर महादेव!!
सारा जहां है जिसका दीवाना
सावन भी हो गया
भोले का दीवाना
!!हर हर महादेव!!
दुनिया उससे सदैव हारी है
जो स्वयं शिव शंकर का पुजारी है
!!हर हर महादेव!!
जिंदगी में अगर कुछ पाना चाहते हो
तो भोले से दिल लगा लो
!!हर हर महादेव!!
करते है देवता भी जिनका वंदन
वही है मेरे माथे का चन्दन
!!हर हर महादेव!!
Happy Sawan Wishes 2022
भोले शंकर का आशीर्वाद मिले
उनकी दया का प्रसाद मिले
आप पाएं जीवन में सफलता
आपको भोले शंकर का वरदान मिले
!!सावन की हार्दिक बधाई !!
करते है देवता भी जिनका वंदन
वही है मेरे माथे का चन्दन
!!हर हर महादेव!!
धड़कन काशी हो जाती है
जब साँसे प्यासी हो जाती हैं
निगाहों में उज्जैन झलकता है
जब आत्मा संन्यासी हो जाती है
!!ॐ नम: शिवाय!!
हम नहीं, ये इतिहास बोलता है
Mahakal के भक़्तों से
पूरा ब्रह्माण्ड डोलता है
जयश्री महाकाल
!!ॐ नम: शिवाय!!
भोले की भक्ति में डूब जाएंगे,
भोले के चरणों में शीश झुकाएंगे
शिवरात्रि के त्यौहार पर…
शिव की महिमा का गुणगान गाएंगे
!!हैप्पी सावन मास 2022!!
Messages for sawan in Hindi
मत कर इतना गुरूर अपने आप पर,
पता नहीं महाकाल ने तेरे जैसे
कितने बना कर मिटा दिए
!!ॐ नम: शिवाय!!
औकात तो कुछ नहीं है हमारी
बस डमरू वाले ने
सर पर चढ़ा रखा है
!!ॐ नम: शिवाय!!
अपने जिस्म को इतना मत सँवारों
यह तो मिट्टी में मिल जाना है
सँवारना है तो अपनी रूह को सँवारों
क्योंकि उसे ही महादेव के पास जाना है…
!!ॐ नम: शिवाय!!
शिव के जलाभिषेक से हो जाते हैं पूर्ण काम
सावन में भोले बाबा मिलते अपने निज धाम
!!ॐ नम: शिवाय!!
चारों ओर हे खुशियां छाई
मन मंदिर में भोले की छवि है पाई
यू ना जाने दूंगा अपने भोले नाथ को
जब मिलू उस पार तब तुम्हारा साथ हो
!!ॐ नम: शिवाय!!
God Shiv sawan Quotes
भोले को मनाने कावड़ साज कर आऊंगा
यह वादा है मेरे भोले जीते-जी निभाऊंगा
!!ॐ नम: शिवाय!!
शिव जी के पावन चरणों में है
मुक्ति का धाम
ऐसे श्री महादेव को बारंबार प्रणाम
!!ॐ नम: शिवाय!!
जो सावन में भोले के धाम आता है
उसका बिगड़ा काम बन जाता है
!!ॐ नम: शिवाय!!
जो अमृत का पान करे
वह देव कहलाते हैं
जो हलाहल विष पी जाए
उसे महादेव कहते हैं
!!सावन की शुभकामनाएँ!!
जब भी हजारों मुसीबतें
चारों ओर से घेर लेती है
भोले बाबा की भक्ति
उन समस्या को हर लेती है
!!ॐ नम: शिवाय!!
किस्मत लिखने वाले को
भाग्य रचयिता कहते हैं
जो किस्मत बदल दे
उसे शंभूनाथ कहते हैं
!!ॐ नम: शिवाय!!
Sawan Mas Wishes in Hindi
सावन का यह हर सोमवार
जीवन में लाये खुशियां अपार
महादेव आये आपके द्वारा
शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार
!!ॐ नम: शिवाय!!
चाह नहीं अभिलाषाओं की
कि जीवन में महान बनूं
है यही इच्छा भोले तेरे
भक्ति का एक दास बनूं
भक्ति में है शक्ति बंधू
शक्ति में संसार है
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार है
!!ॐ नम: शिवाय!!
कर्ता करे ना कर सके
शिव करे सो होय
तीन लोक नौ खंड में
महाकाल से बड़ा ना कोय
!!सावन माह की शुभकामनाएँ!!
मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी लाए खुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको सावन का त्यौहार
दोस्तों आपको हमारी यह Golden Quotes, shayari, new Quotes collection, best Quotes shayari collection, Quotes, status, पोस्ट कैसी लगी, हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook, WhatsApp पर अपने प्रियजनों और दोस्तों में जरूर शेयर करें |