True Love Quotes in Hindi

True Love Quotes in Hindi

True Love Quotes in Hindi – अगर आप अपने Girlfriend/Boyfriend को कुछ बेहरतीन Hindi Quotes डेडिकेट करना चाहते हैं तो इस पोस्ट पर आपका स्वागत हैं। प्यार एक अनोखा एहसास हैं जिसे सिर्फ अनुभव किया जाता हैं लेकिन किसी को अगर हम अपने प्यार की भावना करना चाहते है हिंदी लव कोट्स इन हिंदी या Love Shayari आपकी मदत कर सकता हैं। प्यार कोई खेल नहीं बल्कि यह एक ऐसा रिश्ता जिसमे एक दूसरे को प्यार के साथ सम्मान भी देना जरुरी हैं।

इस पोस्ट पर मौजूद Love Quotes Hindi संग्रह को इस तरह बनाया गया हैं जिसे की आप अपने हर भावना व्यक्त कर सके जैसे अगर आप रोमांटिक फील कर रहे हो तोह True Love Quotes in Hindi या कुछ उदास सा हैं तो sad Love Quotes Hindi कॉपी करके साझा कर सकते हो। इसके अलावा हर एक लव कोट्स के साथ Image और विभिन्न हिंदी लव कोट्स जैसे की – Heart Touching Love Quotations In Hindi, True Love Quotes , Romantic Love Lines in Hindi For Him/Her, Romantic Hindi love Quotations, Love Thoughts Hindi, Emotional Hindi Quotes, and Motivational Pyar Quotes प्रस्तुत किया गया हैं आप यह खूबसूरत लव कोट्स बड़े आसानी कॉपी करके या Hindi Love Quotes Images डाउनलोड करके प्रेमिक /प्रेमिका या Husband/wife के साथ शेयर कर सकते हो।

True Love Quotes in Hindi

“जरुरत नहीं फ़िक्र हो तुम,
कर न पाऊं कहीं भी
वो जिक्र हो तुम”

 

“तमन्ना-ए-इश्क तो हम भी रखते है,
किसी के दिल में हम भी धड़कते है,
न जाने हमें वो कब मिलेंगे,
जिसके लिए हम रोज़ तड़पते है..”

True Love Quotes in Hindi

“मोहब्बत क्या होती है

हम नहीं जानते थे

पर जब तुम मिले

तो हम खो गए”

Love Quotes in English

“तुझसे न मिलूं तो कहीं

दिल नही लगता है

तेरे इश्क़ का नशा

कुछ इस कदर हुआ है”

 

“किसी से प्यार करो और

तजुर्बा कर लो,

ये रोग ऐसा है

जिसमें दवा असर नहीं करती”

https://feedaci.com/inspirational-quotes-in-hindi/

“किसी को चुपके से

दुआओं में माँगना ही

सच्चा प्यार हैं..”

Romantic Love Quotes

“दर्द की हद को समझना है

तो ये कर लें…..

जो किसी और को चाहे,

बस उससे मोहब्बत कर लें…”

 

“मुझे आदत नहीं
यूँ हर किसी पे मर मिटने की
पर तुझे देखकर दिल ने
सोचने तक की मोहलत ना दी”

True Love Lines in Hindi

“सिर्फ मैं हाथ थाम सकूँ उसका,
मुझ पे इतनी इबादत सी कर दे,
वो रह ना पाऐ एक पल भी मेरे बिन,
ऐ खुदा तू उसको मेरी आदत सी कर दे”

 

“कुछ लोग खोने को प्यार कहते हैं,
तो कुछ पाने को प्यार कहते हैं,
पर हकीक़त तो ये है,
हम तो बस निभाने को प्यार कहते हैं”

 

“हर वक़्त तेरा ही ख्याल होना

तेरी ही फ़िक्र होना

दिल में जहन में

ऐ दोस्त…….

ये दोस्ती नहीं इससे बहुत

ज्यादा है ये मोहब्बत है”

Love Quotes in Hindi

“साथ छोड़ने वालों को तो

बहाना चाहिए वरना

निभाने वाले तो मौत के

दरवाज़े तक भी साथ नहीं छोड़ते”

romantic-love-quotes-in-hindi

“जिंदगी बहुत खूबसूरत है

सब कहते थे जिस दिन तुझे देखा

तो मुझे यकीन भी हो गया…….”

 

“ना चाँद की चाहत
ना सितारों की फरमाइश
हर जन्म में तू मिले
मेरी बस यही ख्वाहिश”

Romantic love quotes in Hindi

“आखों की नज़र से नहीं,
हम दिल की नज़र से प्यार करते है..
आप दिखे या न दिखे फिर भी,
हम आपका दीदार करते है”

Love Quotes in Hindi

“खामोशी तेरी मुझपे बरसती है
मेरी हर आह तेरा दर्द समझती है,
मालूम है की मज़बूर है तू,
फिर भी मेरी नज़र तेरे दीदार को तरसती है….”

Love Quotes in Hindi

“धीरे से याद आ गया कोई,
मेरी हर एक साँस को महका गया कोई,
कैसे शुक्रीया अदा करु उस अजनबी का,
इस नाचीज को इश्क करना

सिखा गया कोई……”

 

“इत्तेफाक से तो नहीं,
हम दोनों टकराये
कुछ तो साजिश
खुदा की भी होगी”

Romantic love quotes in Hindi

“तेरे बाद हमने इस
दिल का दरवाजा खोला ही नहीं
वरना बहुत से चाँद आये
इस घर को सजाने के लिए”

Golden Quotes in Hindi……

“उनकी जब मर्जी होती है,
तब वो हमसे बात करते है,
हमारा पागलपन तो

देखिये हम पूरा दिन,
उनकी मर्जी का

इंतजार करते है……”

 

“समेट लो इन नाजुक पलों को,
न जाने ये लम्हे कल हो ना हो,
चाहे हो भी ये लम्हे,
क्या मालूम शामिल उन

पलों में हम हो ना हो…..”

True Love Quotes

“दुनिया में संभलना

हम भी जानते थे,

पर ठोकर भी उसी पत्थर से

लगी जिसे हम अपना मानते थे..”

Inspirational Quotes in Hindi

“वो जो सबके सामने

ज़िक्र नही करता है

अंदर ही अंदर

बहुत फ़िक्र करता है….”

 

“मुझे परख़ने में पूरी

जिन्दगी लगा दी उसने;

काश कुछ वक्त

समझने में लगाया होता…”

दोस्तों आपको हमारी यह Quotes, shayari, new Quotes collection, best Quotes shayari collection, Quotes, status, पोस्ट कैसी लगी, हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल में आपको कोई भी कमी नजर आती है तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हम उसमें सुधार करके अपडेट कर देंगे | अगर आपको हमारे आर्टिकल पसंद आए तो इसे Facebook, WhatsApp और अपने प्रियजनों और दोस्तों में जरूर शेयर करें |

2 thoughts on “True Love Quotes in Hindi”

Leave a Comment